Wednesday, May 22, 2024

टी 20 विश्‍वकप में भी बड़े स्‍कोर बनेंगे?




अगले सप्‍ताह अमेरीका और वेस्‍टइंडीज में संयुक्‍त रूप से टी 20 विश्‍व कप शुरू हो रहा है। यह विश्‍वकप भारत में आईपीएल समाप्‍त होने के तुरंत बाद शुरू होगा। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्‍या टी 20 विश्‍वकप में भी आईपीएल की तरह बड़े स्‍कोर बनेंगे। आईपीएल में जिस तरह से इस बार बड़े स्‍कोर बने उससे यह लगने लगा कि टी 20 क्रिकेट में कुछ भी असंभव नही है। इसीसे लोगो ने उम्‍मीदे लगा ली कि विश्‍वकप में भी इसी प्रकार से धमाकेदार बल्‍लेबाजी देखने को मिलेगी। लोगो की उम्‍मीदो को देखते हुए यह सवाल तैरने लगे है कि क्‍या विश्‍वकप में भी चौको और छक्‍को की बौछार देखने को मिलेगी? 


आईपीएल में इस बार बल्‍ले का जादू सिर चढकर बोला। दुनिया की सबसे बडी क्रिकेट लीग में इस बार आठ बार से ज्‍यादा २५० का स्‍कोर बना। सनराईजर्स हैदराबाद ने तो मुंबई के खिलाफ लीग मैच में ३ विकेट पर अब तक का सबसे बडा स्‍कोर २८७ बना डाला। एक समय ऐसा लगने लगा कि वे ३०० का आंकडा भी पार कर जायेंगे। अं‍तिम ओवर में ३० रनो का स्‍कोर भी बल्‍लेबाज पार करने लगे। आईपीएल २०२४ में बल्‍लेबाजो ने जिस प्रकार से रन बनाये उन्‍हे महामानव ही कहा जायेगा। दुनिया की सिरमौर लीग में जब तुफानी रफतार से रन बनने लगे तो क्रिकेट प्रेमी यह उम्‍मीद करने लगे कि टी 20 विश्‍वकप में भी यह रफतार जारी रहेगी। जब टी 20 विश्‍वकप में रनो की रफतार की बात आती है तो इस सवाल का जवाब हलक तक आकर रूक जाता है। जवाब जबान के पीछे छिप जाता है। यह इसलिए कि विश्‍वकप में टीम का स्‍कोर बहुत कम रहा है। विश्‍वकप २०२२ में केवल दो बार ही स्‍कोर २०० से पार गया है। २१० का स्‍कोर तो बना ही नही। इस विश्‍वकप में विनिंग टोटल १५० से १७० रहा है जबकि आईपीएल में विनिंग टोटल २५० प्‍लस रहा है। तो क्‍या विश्‍वकप मे भी इस बार स्‍कोर २०० से पार होना आसान हो जायेगा। इस संबधं में शिखर धवन कहते है कि टी२० विश्‍वकप में बडे स्‍कोर नही बन पायेगे। उन्‍होने इसका कारण टी 20 विश्‍वकप में ईम्‍पेक्‍ट  प्‍लेयर का नियम नही होना है। उनके अनुसार आईपीएल में बडे स्‍कोर का कारण ईम्‍पेक्‍ट प्‍लेयर का नियम होना है जिस कारण टास हारने के बाद भी टीम रणनीतिक तौर पर अपना खिलाडी बदल लेती थी। ईम्‍पेक्‍ट प्‍लयेर नियम के कारण टीम बारह खिलाडियो से खेलती थी। यही कारण रहा कि आईपीएल में बडे स्‍कोर बने। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का कहना है कि‍ आईपीएल में बडे स्‍कोर बनने का कारण ईम्‍पेक्‍ट प्‍लेयर तो है ही साथ में परिस्थितियां बल्‍लेबाजो के अनुकूल होना है। पिच बल्‍लेबाजो के अनुकूल होने से बल्‍लेबाजी आसान हो जाती है। टी 20 विश्‍वकप में बडे स्‍कोर नही बनेगे क्‍योंकि वहां परिस्थितियां बल्‍लेबाजो के अनुकूल नही होगे। वहां पिच धीम होने की उम्‍मीद है। ऐसे में आईपीएल की तरह वहां छक्‍के लगना मुश्किल है। मिशेल स्‍टार्च भी इस बात से सहमत है कि टी 20 विश्‍वकप में आईपीएल की तरह बडे स्‍कोर नहीं बनेंगे। 


यह सही है कि आईपीएल में परिस्‍थ‍ितियां बल्‍लेबाजो के अनुकूल होती है। इसके अलावा सभी श्रेणियो के खिलाडी यहां खेलते है जबकि विश्‍वकप में दुनिया का श्रेष्‍ठतम खिलाडी खेलते है और श्रेष्‍ठ खिलाडी समूह में एक साथ खेलते है। आईपीएल में सभी खिलाडी नही खेलते है जबकि विश्‍वकप में  दुनिया के सभी खिलाडी भाग लेते है। ऐसे में टीम बडे स्‍कोर बना नही पाती है। जहां तक पिचो की बात है तो हर बार पिच धीमे नही होते है फिर भी विश्‍वकप में अंगुलियो पर गिनने लायक संख्‍या में टीमो ने २०० का स्‍कोर पार किया है। फिर भी विश्‍वकप में आईपीएल का प्रभाव तो आये बिना नही रहेगा। इस बार औसत स्‍कोर बढने की संभावना है। ऐसी आशा की जानी चाहिए कि इस बार स्‍कोर १८० से २०० के बीच सामान्‍य होगा। जहां तक ईम्‍पेक्‍ट प्‍लेयर का सवाल है, उसका फर्क पडता है परन्‍तु इतना बडा फर्क नही पडता कि स्‍कोर ५० रन ज्‍यादा हो जाये। फिर भी इस बार विश्‍वकप में टीमो का स्‍कोर थोडा बडा रहने वाला है। 


आईपीएल की आलोचना भी काफी होती है परन्‍तु इसका सकारात्‍मक प्रभाव भी है। आईपीएल के प्रभाव से टेस्‍ट मैचो में भी परिणाम आने लगे है और टेस्‍ट मैच तीन से चार दिन में समाप्‍त हो रहे है। उसी प्रकार से विश्‍वकप में भी अब स्‍कोर पहले के मुकाबले बडे होगे क्‍योंकि इस लीग से बल्‍लेबाजी की तकनीक में न केवल सुधार हुआ है  बल्कि नयी तकनीक भी सामने आयी है। विश्‍वकप में आईपीएल जितने बडे स्‍कोर भले ही ना बनो परन्‍तु रनो की संख्‍या पहले से बडी होगी। 


--------   


सीताराम गेट के सामने, बीकानेर

No comments:

Post a Comment