Saturday, January 2, 2021

रस्किन बाण्ड की डायरी

जब मै छोटा था तो मेरी आया मुझ से कहा करती थी कि यदि तुम ज्यादा जोर से हंसोगे तो तुम्हारा सिर पीछे गिर जायेगा. इसका परिणाम यह हुआ कि मै हंसते हुए कभी भी मै अपना सिर ज्यादा पीछे नही करता.

हम पिछले नौ महीने से अपने मुंह पर जो मास्क पहन रहे है उसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि यदि कोई मुस्कुरा रहा है, खीझ रहा है या दांत पीस रहा है तो हम पहचान नही पाते है. मुझे मेरे बैंक मेनेजर ने बुलवाया तो मैने उनका मास्क देखकर कहा आप बैंक लुटेरे लग रहे हो तो वे इतना जोर से हंसे कि मास्क लगभग निगल गये हो.

इन दिनो खुशी आगे होल्ड है क्योकि छोटे व्यापार संघर्ष कर रहे है. बहुत से लोगो की नौकरी चली गयी. विमान जमीन पर पड़े है. प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार भूखे मर रहे है. यात्राएं स्थिर है.  हमे कहा जाता है चीजे जल्दी अच्छी होगी और हम आशा और विश्वास के साथ चलते रहते है.

लेखक के रूप मे मै भाग्यशाली हूं. सामाजिक कार्य और पार्टी के लिए नही. मै अपनी संचय की हुई पुस्तको के साथ खुश हुं.  मै उनको पढ़ना भी चाह रहा हुं और कुछ को मैने दोबारा पढ़ा और इन्होने नीचे मेरे बैठने के कमरे को साहित्य का सुंदर मंदिर बना दिया है. मै इस प्रिंट ऋण के पीछे आश्रय लेना चाहता हुं. मेरी लिखने की डेस्क पर समय बिताने से पूर्व दो तीन घंटे इनके साथ बताकर खुश होता हूं.

और क्या मै कुछ भी लिख लेता हुं? 

प्रकाशक भले ही धीमे पड़ गये है लेकिन यह अधीर लेखक पूरी स्पीड मे है. आखिरकार यह लेखक 86 का हो गया है और कुछ नयी कहानियां, किस्से बड़े या छोटे लूटना चाहता हुंआसमान की सबसे बड़े पुस्तकालय को ज्वाईन करने से पहले.

ये कहानियां कहां से आती है? सपनो  से, कभी कभी. और मै महसूस करता हुं कि  इस एट होम पीरियड मे मैने सामान्य से ज्यादा सपने देखे. ताजे सपने जो कुछ समय मेरे साथ रहते है. इसलिए मै उन्हे अपनी सपनो की नोट बुक मे लिख लेता हुंहुं और कभी कभी कहानियों मे बदल जाते है. इस साल लिखी दो कहानियां मेरे सपनो पर आधारित है.  दूसरी कहानियां पक्षियो और जानवरो से मिलने का परिणाम है. एक उल्लू ने मेरे कमरे मे अपना निवास बना लिया हैऔर उसके पास कहने के लिए किस्से है. मेरे एक पौधे मे एक कीड़े ने शरण ली है. वह देर रात को आवाज करना शुरू करता है. मै गौर नही करता हुं परन्तु साथी के रूप मे अच्छा है.

परन्तु मै अकेला नही हुं.  मेरी और परवाह करने वाला परिवार है जो मेरे पर नजर रखता है परन्तु जब भी मै अकेला रहना चाहता हूं, मेरी किताबो और नैटपैड के साथ अकेला छोड़ देते है तथा मेरे कमरे के एकांत मे जहां से खिड़की से पहाड़ और घाटिया दिखाई देती है. 

यही वो चीजे है जिन्होने मुझे इन महीनो मे जाने से रोका है.

प्रत्येक व्यक्ति को खिड़की की जरूरत होती है. कोई भी बंद रहना पसंद नही करता हैहै और एक लेखक के लिए तो खिड़की पसंद है.  इस मे से रेल्वे यार्ड, बसे और व्यस्त गलियां दिखने के बाद भी. यह आपको बाकि दुनिया से जुड़ा रहने का अहसास देती है,  टुटी हुई दुनिया होने के बावजूद.


मेरी खिड़की बादलो और आसमान पर खुलती है और क ई बार तो बादल कमरे मे घुस आते है. मै छ: बजे उठ जाता हुं ,  पहाड़ो पर भोर को होते हुए देखने के लिए. सुदुर क्षितिज पर गुलाबी अनारी रंग फैला हुआ है, वह यही है. धीरे धीरे यह लुप्त होने लगता है और सूरज के आने से पहले एक अंतराल होता है. यह दिन का सबसे शानदार क्षण होता है जब अपनी पूरी चमक के साथ आता है, वास्तव मे मेमेरी खिड़की से आता है और पूरे कमरे को जगमग कर देता है.्, इस तरह से इन सर्दियो मे स्वागत करता है.


मेरी खिड़की से मै देखता हुं कि मेरे दांये घाटी से निकलती हुए छोटी नदियां गंगा मे मिलती है.् और मेरे बांये नदियां यमुना मे मिलती है. यह पूर्ण वाटरमैन है. इसमे कुछ महत्वपूर्ण होना चाहिए. यह मेरे लिए होता है. इसने मेरे जीवन के 50 वर्षो से अब तक बनाये रखा है.् और शायद मेरे लिए कुछ और सालो तक सूर्योदय देखने के बनाये रखेगा.

दरवाजे पर आहट हुई. फिनलैण्ड से एक आदमी मुझ से मिलने आया है. वह प्रकाशक है और मुझ से कुछ कहानियां चाहता है. जैसे कोई उन्हे मांग नही रह था वो मैने अपनी कहानियां और लिखे हुए सपने उसे दे दिये. उसने एडवांस के तौर मुझे एक चैक दिया. उसने मेरी कहानियां ली और उसे अपने बड़े बैग मे रखा,  मुझे क्रिसमिस और नये साल की बधाई दी और हु हु हु कहते हुए चला गया.


मैने चैक को देखा. यह सांता क्लॉज़ द्वारा साईन किया हुआ था. अच्छा ! मै सपना देख सकता हुं. क्या नही देख सकता? 

----