Sunday, January 2, 2022

साल का पहला दिन


 आज एक लंबे अरसे बाद ब्लॉग लिख रहा हूं.पिछले साल मैने बहुत कम किताबे पढ़ी. जब मै पढ़ नही पाता हूं तो लिख ही नही पाता हूं परन्तु जब से व्लॉग शुरू किया है. ब्लॉग लिखने का मन हो गया है. साल के पहले दिन सहकर्मियों के साथ नये साल की पार्टी मे शामिल हुआ. पार्टी मे पूराने और नये साथियो से मुलाकात हुई. कुछ यादे ताजा हुई.

आफिसो मे भी और बाहर भी लोगो मे एक चीज कॉमन होती है. उनके वोकल होने और न होने की विशेषता.  पार्टी मे कुछ लोग बहुत वोकल थे. खुलकर अपने विचार लोगो से शेयर कर रहे थे और कुछ लोग कम वोकल थे. वे अपने विचार अपने निजात साथियो के साथ ही शेयर कर रहे थे. आप एक बड़ी पार्टी मे इस प्रकार लोगों को आसानी के साथ आप दो भागों मे बांट सकते है परन्तु इन दो प्रकार के लोगो मे एक चीज सामान्य थी. एक दूसरे के प्रति सहयोग और प्रेम जो सबको एक दूसरे से बांधे रखता है. पार्टी मे सर्दीयो वाला सदाबहार खाना था जिसका जमकर लुत्फ उठाया गया. गाने के शौकिन कार्मिको ने गाने गाकर गला साफ किया.
पार्टी समाप्त होते ही हम चार पांच साथी श्री पूनरासर धाम के दर्शन के लिए निकल गये. रास्ते मे सोच रहे थे कि कोरोना के चलते दर्शन होगे या नही. रास्ते मे आने वाले सरसो के खेत मन मोह रहे थे. हमने तय किया लौटते वक्त इन खेतो मे फोटो शूट करेगे. पूनरासर धाम पहुंचने पर देखा कि यहां तो खूब भीड़ थी. लोगो नये साल के पहले दिन बाबे के दर्शन को आये हुए थे. साथी विवेक ने जगह देखकर गाड़ी पार्क की. मंदिर मे भी भीड़ थी. हम भीड़ मे पीछे काफी देर खड़े रहे. भीड़ सरक ही नही रही थी. काफी देर बाद भीड़ सरकने लगी तो हमने बाबा के और जोत के दर्शन किए. दर्शन के बाद चाय पी और पूनरासर धाम से निकल लिए.

लौटते वक्त पहले अंजनी माता मंदिर दर्शन करने गये. भीड़ यहां भी कम नही थी. बहुत खूबसूरत मंदिर है. यहां काफी देर तक फोटोग्राफी करते रहे. 

अब शाम हो रही थी तो घर के लिए रवाना हो गये. रास्ते मे पीले फूलों के लहलहाते सरसो के खेत मे फोटोशूट के लिए रूके. खेत के मालिक की अनुमति के बाद एक अच्छे से खेत मे गये. सरसों का पीला पीला खेत देखकर डीडीएलजे फिल्म की यादे ताजा हो गयी. पीले फूलों के बीच शाहरुख और काजोल दौड़ते कल्पना मे नजर आ रहे थे. हम सब ने जमकर फोटोग्राफी की. सब ने दिल खोलकर अलग अलग पोज मे फोटो खिंचवाई. 

अब धूप हल्की हो रही थी. अब हमने चलने का निश्चय किया, अंधेरा होने से पहले हम लोग घर पहुंच गये. नये साल का पहला दिन पूरी तरीके से मस्ती भरा रहा.