Wednesday, January 3, 2024

नये अवसरो का साल है २०२४


 


नया साल हमेंशा नयी उम्‍मीदें लेकर आता है। हर क्षेत्र में नये साल में लोग नयी उर्जा के साथ काम में लगते है। खेलो में तो हर एक नया दिन नयी उर्जा के साथ आता है। इस बार खेलो के लिए साल २०२४ पिछले साल की गल्तियो को सुधारने का अवसर लेकर आया है। जो मौके हम २०२३ में चूक गये थे उन मौको को सुधारने का अवसर लेकर आया है नया साल। पिछले साल भारत को बहुत सारे खेलो में पूरी दुनिया में छा जाने का अवसर था। भारत के पास इन खेलो में विश्‍व चैम्पियन बनने का अवसर था। भारत इन खेलो में दुनिया की सबसे बडी ट्रॉफी अपने नाम कर सकता था परन्‍तु हमारे खिलाडी अंतिम अवसर पर चूक गये थे। भारतीय उस समय अपने लक्ष्‍य से चूक गये जब तीर निशाने पर लगने वाला था। भारतीय अपने देशवासियो की उम्‍मीदो को संभाल नहीं पाये और देश की उम्‍मीदे धराशायी कर दी। अब नया साल उन चूके गये अवसरो को वापिस लेकर आया है। ऐसा बहुत कम होता है कि एक साल चूक जाने पर अगले ही साल आपको वापिस   अवसर मिलता है। साल २०२४ उम्‍मीदो को साल है। साल २०२४ हारी हुई बाजी जीतने का साल है।

बात करे क्रिकेट की तो पिछले साल हमने बहुत सारे मौके गंवाये है। पिछले साल वनडे विश्‍वकप में आस्‍ट्रेलिया के हाथो फाईनल की हार कई साल तक सालती रहेगी। वनडे विश्‍वकप भारत में हुआ था लिहाजा भारत के लिए उम्‍मीदे भी ज्‍यादा थी और अवसर भी। परन्‍तु भारतीय पूरे टुर्नामेंट में सिकन्‍दर की तरह खेलने वाले अंतिम क्षणो में उम्‍मीदे और अवसर दोनो गंवा बैठे। इससे पहले विश्‍व टेस्‍ट चैम्पियपनशिप में भारत लगातार दूयरी बार फाईनल में पहुंचा था और यहां भी भारत से उम्‍मीदे थी क्‍योंकि टेस्‍ट क्रिकेट में भारत शीर्ष पर था। लगभग हर टीम को हरा चुका था। यहां भी भारतीय अंतिम क्षणो में चूक गये और फाईनल में आस्‍ट्रेलिया से हार गये। टेस्‍ट चैम्पियपनशिप के फाईनल में हारना क्रिकेट की सबसे बडी हार थी। साल २०२३ में क्रिकेट में भारत के लिए दुनिया का सिरमौर बनने के दो अवसर थे और दोनो ही अवसर भारत ने आखिरी दौर में गंवा दिये। नया साल भारत के लिए अवसर वापिस लाया है। साल २०२४ में जून में अमेंरीका और वेस्‍टंडीज में टी २० विश्‍वकप होगा। भारत के लिए मौका है कि भारत इसे जीत कर पिछले साल गंवाये अवसरो को वापिस सफलता में बदल दे। टी २० विश्‍वकप से पहले भारत को बहुत सारे टी २० और आईपीएल खेलने का अवसर मिलेगा जो टी २० विश्‍वकप में भारत के लिए बुस्‍टर का काम करेगा। इसके अलावा विश्‍व टेस्‍ट चैम्पियनशिप का नया सीजन भी २०२४ मे शूरू होगा और भारत को साल के शुरू में ही ईग्‍लैण्‍ड के साथ ५ मैचो की सीरीज भी खेलनी है। भारत विश्‍व टेस्‍ट चै‍म्पियनशिप का शानदार आगाज कर फाईनल में स्‍थान बनाने के लिए शुरूआत में ही शीर्ष पर पहुंच सकता है। इस प्रकार क्रिकेट में भारत के लिए साल २०२३ में गंवाये अवसरो को वापिस भुनाने के मौके है। भारत के पास साल २०२४ में भी विश्‍व चैम्पियन बनने के मौके है।

बैडमिंटन में साल २०२३ में भारत को अवसर तो मिले परन्‍तु क्रिकेट की तरह अंतिम छोर तक नहीं पहुंच सके। साल २०२२ में गंवाये गये मौको को वो २०२३ में भुना नही सके परन्‍तु पुरूष बैडमिंटन में भारत की चुन्‍नौत्ति युवा शटलरो में मजबूत की। भारतीयो ने टुर्नामेट भी जीते है। साल २०२२ में भारत के लक्ष्‍य सेन आल ईग्‍लैण्‍ड बैडमिंटन में फाईनल तक पहुंचे थे परन्‍तु फाईनल जीत कर पूवर् भारतीयो की सफलता को दोहरा नही सके थे। २०२३ में लक्ष्‍य सेन और किदाम्‍बी श्रीकांत ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। लक्ष्‍य सेन साल २०२२ के प्रदर्शन को २०२३ में दोहरा नही सके थे। क्रिकेट की तरह बैडमिंटन में भी खिलाडियो के पास २०२४ में पिछले अवसरो को वापिस भुनाने का अवसर है। इस साल आल ईग्‍लैण्‍ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीयो के पास फाईनल में पहुचने और जीतने के अवसर है। साल २०२२ में गंवाया अवसर अब वापिस मिल रहा है और इसे भुनाकर एक बार फिर बरसो बाद भारतीय बैडमिंटन को शीर्ष पर पहुंचा सकते है। ऐसा इसलिए है कि इस समय भारतीय शटलर पूरी तरह से फॉर्म में है और इसे जीतने की क्षमता भी रखते है। इसलिए भारतीय शटरलर से उम्‍मीदे की जा रही है।

साल २०२३ मे शतरंज में भारत के लिए चमत्‍क्रत होने का अवसर आया था ज‍ब भारत के प्रागनंदा विश्‍व चैम्पियन बनने के करीब थे परन्‍तु अंतिम क्षणो में भारत के युवा प्रागनंदा अनुभव मैग्‍नस कार्लसन से हार गये थे। इस विश्‍व चैम्पियनशिप के शुरू में तो भारतीयो का ध्‍यान इस ओर नहीं गया था जब प्रागनंदा ने चाले चलनी शुरू की तो इसकी धमक पूरी दुनिया में सुनायी देने लगी और फाईनल तक आते आते पूरा देश विश्‍व चैम्पियन बनने की दुआ करने लगा परन्‍तु युवा ग्राण्‍ड मास्‍टर कराडो उम्‍मीदो का बोझ सहन नहीं कर पाये और चैम्पियन बनने से चूक गये। परन्‍तु साल २०२४ में प्रागनंदा के पास एक और अवसर है। अप्रेल में फिर विश्‍व शतरंज चैम्पियनशिप हो रही है जिसमें प्रागनंदा साल २०२३ में गंवाये अवसरो को वापिस भुना सकता है। भारत के पास वैसे तो कई शातिर है परन्‍तु युवा ग्राण्‍ड मास्‍टर के पास अलग तरह की चाले है। उनकी इन चालो को देखकर दुनिया भर के विशेषज्ञ उन्‍हे भविष्‍य का चैम्पियन मानते है। साल २०२४ में उनके पास अवसर है कि वो दुनिया के सिरमौर शातिर बन सकते है। भोले भाले प्रागनंदा से पूरी भारत को नये साल में उम्मीदे है।

क्रिकेट, बैडमिंटन और शतरंज में ही नही दूसरे खेलो में भी भारत को नये साल में नये अवसर है। टेनिस में भारत को पाकिस्‍तान के साथ डेविस कप खेलना है। भारत डेविस कप में विश्‍वग्रुप में पहुंचने से काफी दूर हो गया है। भारत को इस साल पाकिस्‍तान में डेविस कप खेलने की अनुमति मिलती है तो भारत यहां जीत हासिल कर विश्‍वग्रुप के और करीब जा सकता है। एथलेटिक्‍स में नीरज चौपडा ने पिछले साल स्‍वर्णिम प्रदर्शन किया और नये साल में भी उनके पास अपना प्रदर्शन जारी रखने का अवसर है। पूरे भारत के लिए इस साल होने वाले ओलम्पिक्‍स में भारत को कई ज्‍यादा पदको की उम्‍मीदे है। भारत को इस बार पदको का आंकडा ऐतिहासिक रूप से बढने की उम्‍मीद है। सभी खेलो में २०२३ में चुके गये अवसरो के बाद साल २०२४ में ओलम्पिक के रूप में बहुत सारे अवसर मिल रहे है। भारतीय इन अवसरो केा जरूर भुनायेंगे ऐसी उम्‍मीद है।

साल २०२३ में अवसर कम थे और जो भी अवसर मिले उनमें भारतीयो ने शानदार प्रदर्शन किया परन्‍तु कुछ खेलो में अंतिम समय पर चूक गये थे। इस साल भारत के पास ओलम्पिक्‍स के रूप में बहुत सारे अवसर है। भारत २०२४ में खेलो में नयी ईबारत लिख सकता है। इसलिए भारत नये साल का स्‍वागत नयी उम्‍मीदो आैर उर्जा के साथ कर सकता है।

सीताराम गेट के सामने, बीकानेर ९४१३७६९०५३

No comments:

Post a Comment